नाम जोड़ने के लिए 23 को बूथों पर मोजूद रहें बीएलओ : आयुक्त

प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दरभ्ंागा. प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने 23 नवंबर को निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने के लिए आयोजित होने वाले विशेष अभियान का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है. वे गुरुवार को निर्वाचक सूची विशेष पुनरीक्षण (आधार 1.1.2015) की समीक्षा करते हुए बोल रही थी. आयुक्त के सभागार में मौजूद प्रतिनियुक्त किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 10:02 PM

प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दरभ्ंागा. प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने 23 नवंबर को निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने के लिए आयोजित होने वाले विशेष अभियान का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है. वे गुरुवार को निर्वाचक सूची विशेष पुनरीक्षण (आधार 1.1.2015) की समीक्षा करते हुए बोल रही थी. आयुक्त के सभागार में मौजूद प्रतिनियुक्त किये गये इआरओ को उन्होंने अभियान की मॉनिटरिंग करने को कहा है. समीक्षा बैठक में आयुक्त ने कहा कि जो इपिक अबतक नहीं बंटे हैं, उसको तुरंत वितरित करें. उन्होंने डाटा इंट्री में अशुद्धियां नहीं करने की हिदायत दी और बीएओ को इसकी मॉनिटरिंग को कहा. साथ ही डुप्लीकेट इपिक नहीं बनने की बात पर उन्होंने कहा कि जिसने निर्धारित शुल्क जमा किया है, उसको डुप्लीकेट इपिक उपलब्ध करावें, आयुक्त श्रीमती किनी ने कहा कि राजनीतिक दलों को बीएलए की नियुक्ति शीघ्र करने की बाबत आग्रह करने का निर्देश दिया. बीएलए की नियुक्ति की धीमी प्रक्रिया पर उन्होंने नाराजगी जतायी. समीक्षा बैठक में इअआरओ सह डीडीसी विवेकानंद झा, अपर समाहर्ता दिनेश कुमार, डीसीएलआर बिरोल व सदर सहित अन्य इआरओ व विधानसभा के दो-दो बीएलओ मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version