नगर विधायक ने रखी तीन सड़कों की आधारशिला
फोटो संख्या- 21परिचय- सड़क की आधारशिला रखते नगर विधायक संजय सरावगी साथ में महापौर व अन्य.दरभंगा. विधायक अनुशंसित तीन योजना का गुरुवार को नगर विधायक संजय सरावगी ने शिलान्यास किया. इस क्रम में उन्होंने तीन सड़कों की आधारशिला रखी. इसमें दरभंगा जंकशन के समीप पूअर होम मार्केट पथ, मदारपुर में डॉ ताराशंकर प्रसाद पथ तथा […]
फोटो संख्या- 21परिचय- सड़क की आधारशिला रखते नगर विधायक संजय सरावगी साथ में महापौर व अन्य.दरभंगा. विधायक अनुशंसित तीन योजना का गुरुवार को नगर विधायक संजय सरावगी ने शिलान्यास किया. इस क्रम में उन्होंने तीन सड़कों की आधारशिला रखी. इसमें दरभंगा जंकशन के समीप पूअर होम मार्केट पथ, मदारपुर में डॉ ताराशंकर प्रसाद पथ तथा इसी मुहल्ला मंे शक्तेश्वर प्रसाद के घर से बबलू सिंह के घर तक सड़क निर्माण होगा. शहरवासियों की समस्या दूर करने के लिए वे तत्पर हैं. इसी के तहत इन सड़कों का निर्माण होगा. इसके लिए उन्होंने पूर्व में ही अनुशंसा की थी. इस अवसर पर महापौर गौड़ी पासवान, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी राज कुमार तिवारी, संजय महतो, कन्हैया महतो, राज कुमार साह, अरूण महासेठ, महिला मोर्चा की नगर उपाध्यक्ष मीना झा सहित बड़ी संख्या में मुहल्लावासी मौजूद थे.