अवैध शराब के साथ दबोचा
केवटी. स्थानीय पुलिस ने खिरमा चौक से मोटरसाइकिल सवार असराहा गांव निवासी मुकेश साह को अवैध तरीके से शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई के तहत उसे उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया. मुकेश अपनी बाइक (बीआर 7 ई-6567) पर 400 एमएल देशी शराब के 40 पाउच बोरिया में डालकर अपने गांव […]
केवटी. स्थानीय पुलिस ने खिरमा चौक से मोटरसाइकिल सवार असराहा गांव निवासी मुकेश साह को अवैध तरीके से शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई के तहत उसे उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया. मुकेश अपनी बाइक (बीआर 7 ई-6567) पर 400 एमएल देशी शराब के 40 पाउच बोरिया में डालकर अपने गांव जा रहा था. इसी बीच संध्या गश्ती कर रही पुलिस पर नजर पड़ते ही वह भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़कर दबोच लिया.