वार्ड सभा में कार्य योजना तैयार
चार दिनी समावेशी कार्य योजना प्रशिक्षण संपन्न सदर. प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन में चल रहे चार दिनी समावेशी कार्य योजना का प्रशिक्षण शुक्रवार को शहवाजपुर पंचायत में वार्ड सभा के साथ संपन्न हो गया. प्रशिक्षण में शामिल वार्ड सभा करने की जानकारी के लिए शहवाजपुर पंचायत को चयनित किया गया था. इस दौरान शहवाजपुर […]
चार दिनी समावेशी कार्य योजना प्रशिक्षण संपन्न सदर. प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन में चल रहे चार दिनी समावेशी कार्य योजना का प्रशिक्षण शुक्रवार को शहवाजपुर पंचायत में वार्ड सभा के साथ संपन्न हो गया. प्रशिक्षण में शामिल वार्ड सभा करने की जानकारी के लिए शहवाजपुर पंचायत को चयनित किया गया था. इस दौरान शहवाजपुर पंचायत के सभी 16 वार्डों में संबंधित वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में वार्ड सभा हुई. इसमें सभी परिवारों को शौचालय का निर्माण कराये जाने, चापाकल के पानी का निकासी नहीं रहने पर वहां सोख्ता टैंक की व्यवस्था, बकरी, गाय व मुर्गी का शेड बनाये जाने सहित गांव व टोले में पीसीसी, मिट्टी भराई व सड़क खरंजाकरण एवं तालाब उड़ाही की कार्य योजना सर्वसम्मति से तैयार की गयी. इन योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर ग्रामसभा में पारित की जायेगी. वहीं स्थानीय मुखिया सभी वार्डों में घूमकर सभा की निरीक्षण कर रहे थे. उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को मनरेगा योजना के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारियां दी. उन्होंने कहा कि मनरेगा रोजगार गारंटी की योजना है. मजदूर काम करना चाहते हैं तो अपना आवेदन देकर मजबूरी मांगे. इधर पीओ बबलू कुमार ने बताया कि प्रपत्र की कमी रहने के कारण अन्य पंचायतों में शनिवार से वार्ड सभा का आयोजन नहीं हो पाएगा, लेकिन मंगलवार से वार्ड सभा आरंभ होगी. श्री कुमार ने कहा कि 24 नवंबर को मुख्यालय कार्यालय में पंचायतों की मुखिया की बैठक बुलायी गयी है. बैठक में पीआरएस से संबंधित शिकायतों को निबटाया जाएगा.