सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने फूंका मांझी-नीतीश का पुतला

मांग पूरी नहीं होने पर दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी फोटो संख्या- 17परिचय- मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला दहन करते सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ के सदस्य दरभंगा. सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ की जिला इकाई से जुड़े सदस्यों ने शुक्रवार को लहेरियासराय टावर पर मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. संघ के जिलाध्यक्ष राहुल भारद्वाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 8:02 PM

मांग पूरी नहीं होने पर दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी फोटो संख्या- 17परिचय- मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला दहन करते सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ के सदस्य दरभंगा. सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ की जिला इकाई से जुड़े सदस्यों ने शुक्रवार को लहेरियासराय टावर पर मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. संघ के जिलाध्यक्ष राहुल भारद्वाज के नेतृत्व में आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि स्वयंसेवकों की स्थायी नियुक्ति, नियत वेतनमान, तृतीय श्रेणी कर्मचारी का दर्जा देने आदि को लेकर आमरण अनशन पर बैठे स्वयंसेवकों को 16 नवंबर की देर रात स्थानीय प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज कर जख्मी कर दिया. वहां स्वयंसेवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. यह घटना लोकतंत्र के लिए दुखद है. वक्ताओं ने कहा कि हमारी मांगे नहीं मानी गयी तो आंदोलन और तेज होगा. पुतला दहन के पूर्व कार्यकर्ता समाहरणालय होते हुए लहेरियासराय टावर पहुंचे और पुतला दहन किया. सभा को अनुरंजन सिंह, विजय कुमार झा, दीपक कुमार झा, कामोद पासवान, रज्जी आलम सहित दर्जनों स्वयंसेवक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version