महिला मतदाताओं का नाम जोड़ने पर बल
घनश्यामपुर. किरतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन में शुक्रवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण समीक्षा कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी के आदेशानुसार बीएलओ की बैठक जिला सहकारिता पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी रामनरेश पांडेय की अध्यक्षता में हुई. श्री पांडेय ने बीएलओ को कई टास्क दिये. प्रचार-प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा महिला मतदाताओं का नाम जोड़ने, मृत एवं […]
घनश्यामपुर. किरतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन में शुक्रवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण समीक्षा कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी के आदेशानुसार बीएलओ की बैठक जिला सहकारिता पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी रामनरेश पांडेय की अध्यक्षता में हुई. श्री पांडेय ने बीएलओ को कई टास्क दिये. प्रचार-प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा महिला मतदाताओं का नाम जोड़ने, मृत एवं गांव के बाहर रहने वाले मतदाताओं का नाम सूची से हटाने सहित कई टास्क दिया. वहीं प्रखंड के बाल विकास परियोजना, मनरेगा, कृषि एवं आरटीपीएस कार्यालय का निरीक्षण किया. बैठक में बीडीओ रजत किशोर सिंह, सीओ गणेश प्रसाद सिंह, शिवशंकर झझा, कन्हैया राम सहित सभी बीएलओ मौजूद थे.