आज अहिल्यास्थान आयेगी राम बरात, होगा भव्य स्वागत
मिथिला की रिवाज से होगा खानपान और स्वागत सत्कार साधू-संतों द्वारा धर्म संसद का होगा आयोजन फोटो संख्या 21 डीएआर 27कैपसन – स्वागत के लिए बना तोरण द्वार.कमतौल. राम बरात में शामिल बरातियों के स्वागत-सत्कार के लिए अहिल्यास्थान पूरी तरह सजधज कर तैयार है़ बरातियों के गुजरने वाली सड़कों की सफाई हो चुकी है. सड़क […]
मिथिला की रिवाज से होगा खानपान और स्वागत सत्कार साधू-संतों द्वारा धर्म संसद का होगा आयोजन फोटो संख्या 21 डीएआर 27कैपसन – स्वागत के लिए बना तोरण द्वार.कमतौल. राम बरात में शामिल बरातियों के स्वागत-सत्कार के लिए अहिल्यास्थान पूरी तरह सजधज कर तैयार है़ बरातियों के गुजरने वाली सड़कों की सफाई हो चुकी है. सड़क के किनारे चुना डाल कर रंगोलियां भी बनायी गयी है़ बरात में कई पीठों के शंकराचार्य के शामिल होने की संभावना है़ शैलेन्द्र ठाकुर के संयोजन तथा बजरंगी शरण के नेतृत्व में ग्रामीणों के सहयोग से खान-पान की व्यवस्था भी की गयी है़ बरातियों को विभिन्न प्रकार के व्यंजन सहित दही और मिठाई भी खिलाये जायेंगे़ पान और मखान की भी व्यवस्था रहेगी़ आयोजक ने बताया कि मिथिला की संस्कृति और रिवाज के अनुसार बरातियों को भोजन के बाद ही विदा किया जायेगा़ जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को जनकपुर रोड होते हुए घोघराहा चट्टी, जाले, राढ़ी, ब्रह्मपुर, गौतमाश्रम के बाद बरात दिन के 11 बजे अहिल्यास्थान पहुंचेगी़ इससे पहले ‘अपना पहल’ और गौतम न्यास समिति के पीठाधीश महावीर शरण दास के नेतृत्व में बरातियों का स्वागत सत्कार किया जायेगा़ लौटने के क्रम में कमतौल में सेवानिवृत्त शिक्षक अशेश्वर प्रसाद आजाद, अजय कुमार ठाकुर सहित कई गण्यमान्य लोगों द्वारा बरातियों का स्वागत किया जायेगा़ वहीं मधुबनी जिला के बसैठा तक साथ जाकर विदा किया जायेगा़ राम-बरात की अदभुत छटा देखने के लिए लोग उत्साहित हैं़ खासकर महिलाओं में गजब का उत्साह देखा गया़