नित्य गृह भ्रमण कर दें रिपोर्ट
कुशेश्वरस्थान . बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ शोभा रानी की अध्यक्षता में महिला पर्यवेक्षिकाओं की बैठक शुक्रवार को हुई. इसमें केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक स्वाधीन कुमार जैन ने महिला पर्यवेक्षिका को महादलित टोला पोषक क्षेत्र स्थित आंगनबाड़ी केंद्र, गांव टोलों की साफ-सफाई रखने, प्रत्येक दिन गृह भ्रमण करने एवं परवरिश योजा के तहत […]
कुशेश्वरस्थान . बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ शोभा रानी की अध्यक्षता में महिला पर्यवेक्षिकाओं की बैठक शुक्रवार को हुई. इसमें केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक स्वाधीन कुमार जैन ने महिला पर्यवेक्षिका को महादलित टोला पोषक क्षेत्र स्थित आंगनबाड़ी केंद्र, गांव टोलों की साफ-सफाई रखने, प्रत्येक दिन गृह भ्रमण करने एवं परवरिश योजा के तहत योग्य लाभुकों का चयन कर विहित प्रपत्र में आवेदन लेकर कार्यालय मंे जमा करने का निर्देश सेविकाओं को देने को कहा. वहीं सीडीपीओ श्रीमती रानी सभी एलएसको प्रत्येक दिन दो आंगनबाड़ी केंद्र की जांच व गृह भ्रमण खुद कर प्रतिवेदन जमा करने को कहा. साथ ही पांच-पांच अच्छें आंगनबाड़ी का चयन कर सूची कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा. कन्या सुरक्षा योजना की तैयारी शुरू कराने को कहा. ठंड को देखते हुए केंद्र परलाभुक बच्चों को परियोजना से उपलब्ध करायी गयी चटाई एवं बोरे पर ही बच्चों को बैठाये जाने की हिदायत दी. नीचे जमीन पर बच्चों को बैठाये जाने पर चयनमुक्ति की कार्रवाई संबंधित सेविका के विरुद्ध किये जाने की बात कही. पोषाहार तैयार करने के समय सेविका-सहायिका दोनों मौजूद रहेंगी. प्राक शिक्षा एवं स्वच्छता व साफ-सुाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही. इस मौके पर प्रधान सहायक राम बिहारी ठाकुर, पर्यवेक्षिका अंजू कुमारी, रामशोभा देवी मौजूद थी.