बदली-बदली थी डीएमसीएच की व्यवस्था
दरभंगा : डीएमसीएच की व्यवस्था शुक्रवार को बदली-बदली सी नजर आ रही थी. चिकित्सक एवं कर्मी अपने ड्रेस पहने मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर डटे हुए थे. वार्डों की साफ-सफाई एवं बेड पर बिछे साफ-सुथरे चादर देखते बन रहे थे. छानबीन पर पता चला कि शुक्रवार को डीएमसीएच निरीक्षण के लिए एक टीम के आने […]
दरभंगा : डीएमसीएच की व्यवस्था शुक्रवार को बदली-बदली सी नजर आ रही थी. चिकित्सक एवं कर्मी अपने ड्रेस पहने मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर डटे हुए थे.
वार्डों की साफ-सफाई एवं बेड पर बिछे साफ-सुथरे चादर देखते बन रहे थे. छानबीन पर पता चला कि शुक्रवार को डीएमसीएच निरीक्षण के लिए एक टीम के आने की बात सुनकर यह व्यवस्था की गयी थी. कई मरीजों ने बताया कि यह व्यवस्था तो प्रतिदिन हो सकती है.