प्राथमिक विद्यालय सिसौनी, बिरौल

नामांकित बच्चों की संख्या – 200कुल उपस्थित – 61पदस्थापित शिक्षक – 3 (सभी नियोजित)उपस्थित शिक्षक – 3कमरे की संख्या – 6किचन शेड – हांकिचन शेड- साफ-सुथरा पेयजल की व्यवस्था – हांशौचालय – हांलड़कियों के लिए अलग शौचालय – हांखेल मैदान – नहींचखनी पंजी का पालन- किया जाता हैंंबच्चों की स्वच्छता – नहींमेनु का पालन – […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 1:02 AM

नामांकित बच्चों की संख्या – 200कुल उपस्थित – 61पदस्थापित शिक्षक – 3 (सभी नियोजित)उपस्थित शिक्षक – 3कमरे की संख्या – 6किचन शेड – हांकिचन शेड- साफ-सुथरा पेयजल की व्यवस्था – हांशौचालय – हांलड़कियों के लिए अलग शौचालय – हांखेल मैदान – नहींचखनी पंजी का पालन- किया जाता हैंंबच्चों की स्वच्छता – नहींमेनु का पालन – हांमध्याह्रन भोजन के बाद बच्चों की संख्या – 31बिरौल. प्रखंड के पोखराम उत्तरी पंचायत में अवस्थित है प्राथमिक विद्यालय सिसौनी. दिन के 12 बजकर 50 मिनट बज रहे हैं. गेट के बाहर से ताला बंद हैं. विद्यालय में कुल 61 बच्चे मौजूद हंै. कक्षा 1 एवं 2 में 25 व 3 से 5 वीं तक में 36 बच्चे मौजूद हैंं. प्रभारी प्रधानाध्यापक रीता कुमारी के निर्देशन में खाना बनाया जा रहा है. वहीं उपस्थित शिक्षक बच्चों की कक्षा ले रहे है. खेल मैदान नहीं होने के कारण बच्चे बरामदे मे ही इधर उधर किसी तरह दौड़ भाग कर रहे है. मिड डे मील में चना आलू व कद्दू की सब्जी व चावल बना था. मिड डे मील खाने के बाद बहुत सारे बच्चे घर चले जाते है और विद्यालय में मात्र 36 बच्चे रह जाते है. :::::::::::::::कोट:::::::::::::विद्यालय में नियमित रूप से कक्षाएं चलायी जाती है. बच्चों पर भी सभी शिक्षकों का बराबर ध्यान रहता है.रीता देवी, प्रभारी प्रधानाध्यापकविद्यालय में सभी व्यवस्थाएं ठीक है. नियमित मिड डे मील बनता है. पढ़ाई भी अच्छी होती है. घूरी देवी, मुखिया, पोखराम उत्तरी पंचायतउपलब्ध संसाधनों में सभी विद्यालयो का कार्य सुचारु रूप से संचालित हो रहा है. शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाती है. शालिक राम शर्मा, बीइओ, बिरौल

Next Article

Exit mobile version