जफर आजम फिर होंगे सीनियर डीसीएम

दरभंगा . जफर आजम के हाथ में एकबार फिर समस्तीपुर रेल मंडल की कमान सौंपी गयी है. मंडल के वाणिज्य विभाग का प्रमुख बनाया गया है. सूत्रों के अनुसार श्री आजम को सीनियर डीसीएम बनाया गया है. इस आशय का नोटिस मंडल मुख्यालय में भेजी गयी है. मालूम हो कि सीनियर डीसीएम एमएआइ हुमायू की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 7:02 PM

दरभंगा . जफर आजम के हाथ में एकबार फिर समस्तीपुर रेल मंडल की कमान सौंपी गयी है. मंडल के वाणिज्य विभाग का प्रमुख बनाया गया है. सूत्रों के अनुसार श्री आजम को सीनियर डीसीएम बनाया गया है. इस आशय का नोटिस मंडल मुख्यालय में भेजी गयी है. मालूम हो कि सीनियर डीसीएम एमएआइ हुमायू की जगह श्री आजम को पदाधिकारी बनाया गया है. बता दें कि इससे पूर्व भी श्री आजम यहां सीनियर डीसीएम रह चुके हैं. डीआरएम कुंदन कुमार चौधरी तथा एसपी त्रिवेदी के कार्यकाल में वे यहां पदस्थापित थे. इसके बाद श्री आजम का स्थानांतरण हाजीपुर कर दिया गया था. फिलहाल वे मुजफ्फरपुर के रेलवे तकनीकी महाविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं.

Next Article

Exit mobile version