रेेल यात्री से 12 हजार की ठगी, ठग गिरफ्तार
रुमाल की गठरी थमा की चूना लगाने की कोशिशशक होने पर मचाय शोर, जीआरपी ने दबोचादरभंगा : दरभंगा जंकशन पर रेल यात्री से 12 हजार की ठगी कर ली गयी. शक होने पर यात्री ने शोर मचाया और उसे जीआरपी ने दबोच लिया. प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया […]
रुमाल की गठरी थमा की चूना लगाने की कोशिशशक होने पर मचाय शोर, जीआरपी ने दबोचादरभंगा : दरभंगा जंकशन पर रेल यात्री से 12 हजार की ठगी कर ली गयी. शक होने पर यात्री ने शोर मचाया और उसे जीआरपी ने दबोच लिया. प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार युवक मधुबनी के पतौना ओपी क्षेत्र का कैरवाड़ निवासी फीरन मुखिया के पुत्र बिरजू मुखिया बताया जाता है. जाकारी के अनुसार हीरासदाय लुधियाना (अंबाला) से मजदूरी कर शहीद एक्सप्रेस से लौट रहा था. वह जब दरभंगा जंकशन पर पहुंचा तो रात अधिक होने के कारण मुसाफिर खाना में रूक गया. सुबह होने पर बस पकड़ने निकला. इसी बीच दो युवक आये और खुद को बिरौल जाने की बात कह साथ हो लिये. इसी बीच एक ने अपने हाथ में गठरीनुमा रुमाल देते हुए कहा कि इसमें डेढ़ लाख रुपये हैं. हमारे पीछे गुंडा लगा है, इसे तुम रख लो. हम सभी नेपाल चलेंगे. वहीं इस पैसे को बांट लेंगे. इस बीच उनलोगों ने यात्रा में खर्च करने का झांसा देकर हीरासदाय के पास से 12 हजार रुपये ले लिये. जंकशन के पुल पर पहुंचने के बाद दोनों मोबाइल पर बात करने के बहाने भागने लगे. शक होने पर वह ठग-ठग कह चिल्लाने लगा. इसपर जीआरपी वहां पहुंच गयी उसमें से एक को दबोच लिया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.