ट्रक-बाइक भिड़ंत में पत्नी की मौत, पति जख्मी

थाना के तीन सौ गज की दूरी पर हुई घटना मॉर्निंग वाक को जा रहे थे दंपतीदरभंगा. शहर के विश्वविद्यालय थाना से महज तीन सौ गज की दूरी पर शनिवार की सुबह मोटरसाइकिल-ट्रक भिड़ंत में पत्नी (शिखा) की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि गंभीर रूप से जख्मी पति प्रदीप पंसारी का इलाज निजी क्लिनिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 8:02 PM

थाना के तीन सौ गज की दूरी पर हुई घटना मॉर्निंग वाक को जा रहे थे दंपतीदरभंगा. शहर के विश्वविद्यालय थाना से महज तीन सौ गज की दूरी पर शनिवार की सुबह मोटरसाइकिल-ट्रक भिड़ंत में पत्नी (शिखा) की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि गंभीर रूप से जख्मी पति प्रदीप पंसारी का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. जानकारी के अनुसार बाइक से पति-पत्नी दोनों विश्वविद्यालय परिसर जा रहे थे. बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के शिवाजीनगर कालीस्थान निवासी प्रदीप पंसारी पिछले 4-5 वर्षों से अपनी पत्नी के साथ मॉर्निंग वाक के लिए विश्वविद्यालय परिसर जाया करते थे. शनिवार की सुबह वे अपनी बाइक से मॉर्निंग वाक को जा रहे थे. आयकर चौराहा के निकट सुधा पार्लर के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक (जेएच 12 ए-2445) ने पीछे से ठोकर मार दिया. ठोकर लगने से सड़क पर गिरने से शिखा पंसारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और प्रदीप गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी मिलने के बाद प्रदीप को डीएमसीएच ले जाया गया जहां की व्यवस्था से संतुष्ट नहीं होने के कारण उन्हें एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. उनके बांये पैर में गंभीर चोटें आयी है. उन्होंने बताया कि वे लोग प्रतिदिन मॉर्निंग वाक के लिए विश्वविद्यालय परिसर जाया करते थे. घर से बाइक से निकलकर श्यामा माई मंदिर के पास मोटरसाइकिल लगाकर वे लोग मॉर्निंग वाक करते थे. उन्होंने रोते हुए बताया कि शनिवार को उनकी पत्नी का जन्मदिन था जिसे सेलिब्रेट करने के लिए वे लोग प्रोग्राम बना चुके थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version