कायस्थ महासभा की नई जिला कमेटी गठित

—-ओंकार प्रसाद बने अध्यक्षसदर. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला शाखा दरभंगा की ओर से सुंदरपुर स्थित महात्मा गांधी कॉलेज परिसर में सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में सदस्यों ने महासभा के जिलाध्यक्ष के पद पर दुबारा ओंकार प्रसाद सिंह को सर्वसम्मति से चुना गया. वहीं 15 प्रांतीय प्रतिनिधियों का भी चयन कर नामों की घोषणा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 8:02 PM

—-ओंकार प्रसाद बने अध्यक्षसदर. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला शाखा दरभंगा की ओर से सुंदरपुर स्थित महात्मा गांधी कॉलेज परिसर में सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में सदस्यों ने महासभा के जिलाध्यक्ष के पद पर दुबारा ओंकार प्रसाद सिंह को सर्वसम्मति से चुना गया. वहीं 15 प्रांतीय प्रतिनिधियों का भी चयन कर नामों की घोषणा की गयी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य किरण शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में प्रांतीय पर्यवेक्षक जयवल्लभ प्रसाद सिंहा, मनीष कुमार एवं संजीव कुमार के दिशा निर्देश पर चुनाव की प्रक्रिया संपन्न करायी गयी. मौके पर नये अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि जातीय संगठन को मजबूत करेंगे साथ ही विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंेगे. महासभा के जिला महामंत्री सुजीत मल्लिक ने कहा कि यह चुनाव पूर्व की परंपरा है. हर पांच वर्ष बाद चुनाव होती है. उन्होंने नये अध्यक्ष को हार्दिक बधाई भी दिया. इस अवसर पर विकास कुमार प्रफुल्ल, कार्तिकेय कुमार, विनीत वर्मा, विनय दास, वार्ड 4 के पार्षद अर्चना मल्लिक, अनंत मल्लिक, व राजीव सहित दर्जनों गण्यमान्य व्यक्ति व सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version