दो फरार वारंटी गिरफ्तार

जाले /कमतौल जाले पूर्वी पंचायत के गर्री गांव से शुक्र वार की रात पुलिस की नजरों में दो वर्ष से फरार वारंटी मंसूर बेग का पुत्र ममसाद बेग एवं मिर्जा नौशाद बेग को गिरफ्तार किया गया. जिसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.शराब के साथ दो कारोबारी धराया जाले / कमतौल काजी बहेड़ा पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 11:02 PM

जाले /कमतौल जाले पूर्वी पंचायत के गर्री गांव से शुक्र वार की रात पुलिस की नजरों में दो वर्ष से फरार वारंटी मंसूर बेग का पुत्र ममसाद बेग एवं मिर्जा नौशाद बेग को गिरफ्तार किया गया. जिसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.शराब के साथ दो कारोबारी धराया जाले / कमतौल काजी बहेड़ा पंचायत के नगरडीह गांव के चाय दुकानदार अरु ण साह को जाले थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने चंद्रदीपा मोड के पास धर दबोचा. उसके पास से 400 एमएल का 20 देशी पाउच तथा 24 बोतल विदेशी शराब था. वहीं कमतौल थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी कर ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत के पौनद गांव निवासी मुनेश्वर सहनी के पुत्र राम प्रबोध सहनी को गिरफ्तार किया गया. उसके पास 400 एमएल का 20 पाउच देशी तथा 5 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. शनिवार को दोनों कारोबारों को पुलिस अभिरक्षा में उत्पाद अधीक्षक के कार्यालय में भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version