चादर जलने मामले में प्राथमिकी दर्ज
दरभ्ंागा. डीएमसीएच अधीक्षक डॉ शंकर झा की ओर से बार-बार पत्राचार करने के बाद आखिरकार सहायक थाना बेंता को एफआइआर दर्ज कर प्राथमिकी संख्या देनी पड़ी. जांच की जिम्मेवारी बेंता ओपी के अधिकारी बालेश्वर सिंह को सौंपी गयी है. ज्ञात हो कि लगभग 10 माह पूर्व 25 जनवरी 2014 में एक रात कमरे में लगी […]
दरभ्ंागा. डीएमसीएच अधीक्षक डॉ शंकर झा की ओर से बार-बार पत्राचार करने के बाद आखिरकार सहायक थाना बेंता को एफआइआर दर्ज कर प्राथमिकी संख्या देनी पड़ी. जांच की जिम्मेवारी बेंता ओपी के अधिकारी बालेश्वर सिंह को सौंपी गयी है. ज्ञात हो कि लगभग 10 माह पूर्व 25 जनवरी 2014 में एक रात कमरे में लगी आग से 19,79,550 रुपये के 6225 पीस सतरंगी चादर जल गयी थी. सनहा दर्ज करने के बाद पुलिस के प्रतिवेदन में कोई खास क्षति नहीं होने की रिपोर्ट दी गयी थी. वहीं भंडारपाल ने उक्त राशि के चादर जलने का प्रतिवेदन दिया था. दोनों के प्रतिवेदन में कोई मेल नहीं हो रहा था. बहरहाल अब सही जांच के बाद ही सच्चाई उजागर हो सकेगी.