विधायक को अपमानित करने का आरोप, निंदा

बहादुरपुर. मंडल भाजपा ने बेनीपुर विधायक को कथित तौर पर अपमानित किये जाने की निंदा की है. रविवार को विज्ञप्ति जारी कर मंडल अध्यक्ष रामशंकर ठाकुर व महामंत्री मुकुंद कुमार चौधरी ने कहा कि बिरौल में ओंकार उच्च विद्यालय की वर्षगांठ पर एमएलए गोपालजी ठाकुर को आमंत्रित किया गया, लेकिन उन्हें मंच पर संबोधन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 7:02 PM

बहादुरपुर. मंडल भाजपा ने बेनीपुर विधायक को कथित तौर पर अपमानित किये जाने की निंदा की है. रविवार को विज्ञप्ति जारी कर मंडल अध्यक्ष रामशंकर ठाकुर व महामंत्री मुकुंद कुमार चौधरी ने कहा कि बिरौल में ओंकार उच्च विद्यालय की वर्षगांठ पर एमएलए गोपालजी ठाकुर को आमंत्रित किया गया, लेकिन उन्हें मंच पर संबोधन का अवसर तक नहीं दिया गया. इसे ओछी हरकत करार देते हुए कहा कि ऐसा सत्ताधारी दल के विधायक के इशारे पर किया गया. प्रदेश सरकार विपक्ष के जनप्रतिनिधियों को लगातार अपमानित करती रही है. इसबार तो सरकारी कार्यक्रम में ही ऐसी हरकत की गयी. इसका जवाब आगामी चुनाव में जनता देगी.

Next Article

Exit mobile version