profilePicture

रजनीश एलेवन ने जमाया शील्ड पर कब्जा

–फाइनल में वाईसीसी को 45 रनों से हराया–पीसीसी इनामी टेनिस बॉल टूर्नामेंट समारोहपूर्वक संपन्नफोटो : 13परिचय : विजयी टीम को शील्ड प्रदान करते नगर विधायक संजय सरावगी साथ में अन्य अतिथिदरभंगा . प्रगति क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में चल रहे इनामी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के कप पर रजशीन एलेवन हाजीपुर की टीम ने कब्जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 8:02 PM

–फाइनल में वाईसीसी को 45 रनों से हराया–पीसीसी इनामी टेनिस बॉल टूर्नामेंट समारोहपूर्वक संपन्नफोटो : 13परिचय : विजयी टीम को शील्ड प्रदान करते नगर विधायक संजय सरावगी साथ में अन्य अतिथिदरभंगा . प्रगति क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में चल रहे इनामी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के कप पर रजशीन एलेवन हाजीपुर की टीम ने कब्जा जमा लिया. रविवार को शुभंकरपुर स्थित बाबूसाहेब मैदान में खेले गये फाइनल मैच में यंग क्रिकेट क्लब को 45 रनों से पराजित कर दिया. मैच के बाद आयोजित समारोह में नगर विधायक संजय सरावगी ने शील्ड प्रदान किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रजनीश एलेवन ने निर्धारित 20 ओवरो में आठ विकेट पर 160 रन बनाये. इसमें नजारे ने चार चौके पर इतने ही छक्के के सहारे 45 तथा ललन ने दो चौके व इतने की छक्के के मदद से 23 रनों का योगदान दिया. वाइसीसी की ओर से पप्पू ने 3 व अभय ने 2 विकेट चटकाये. लक्ष्य के पीछा करने उतरी वाइसीसी की टीम को रजनीश एलेवन के गेंदबाजों ने कभी भी सामान्य नहीं होने दिया. पूरी टीम 115 रनों पर पवेलियन लौट गई. ललन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाये. पुरस्कार वितरण समारोह में श्री सरावगी के अलावा सोनू ठाकुर व पीएनबी के मंडल प्रमुख पीके जैन ने शील्ड प्रदान किया. उपविजेता टीम को शोएब खान व संजीव वर्मा ने कप दिया. मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ दी सीरीज अभय को दिया गया. मौके पर मदन राय, कामोद राय, क्लब के सचिव ईशनाथ मिश्र, अध्यक्ष अमीत राय, अशोक महतो, सुजीत, शंभू, सुनील ठाकुर आदि प्रमुख थे.

Next Article

Exit mobile version