ट्रेन से कटकर युवक की मौत
दरभंगा . दरभंगा- सीतामढ़ी रेलखंड पर कमतौल व मुरैठा स्टेशन के बीच ट्रेन की चपेट आ जाने से एक 35 वर्षीय युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. जीआरपी ने इलाज के लिए उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गयी. उसकी पहचान मुरैठा निवासी सत्यनारायण ठाकुर के पुत्र […]
दरभंगा . दरभंगा- सीतामढ़ी रेलखंड पर कमतौल व मुरैठा स्टेशन के बीच ट्रेन की चपेट आ जाने से एक 35 वर्षीय युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. जीआरपी ने इलाज के लिए उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गयी. उसकी पहचान मुरैठा निवासी सत्यनारायण ठाकुर के पुत्र छोटे ठाकुर के रुप में हुई. जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी से समस्तीपुर जा रही 55502 सवारी गाड़ी से कटकर वह गंभीर रुप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी. जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि अंत्यपरीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.