profilePicture

शिखा के अंतिम संस्कार उमड़ी भीड़

अश्रुपूरित नेत्र से लेागों ने दी अंतिम विदाईफोटो – 12परिचय अंतिम यात्रा में जुटे लोगदरभंगा. सड़क हादसे में काल कलवित हुई शिखा पंसारी का अंतिम संस्कार रविवार को कर दिया गया. देहरादून से पुत्र के यहां पहुंचने के बाद घटना के दूसरे दिन संस्कार किया गया. सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदार रहने वाली शिखा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 10:01 PM

अश्रुपूरित नेत्र से लेागों ने दी अंतिम विदाईफोटो – 12परिचय अंतिम यात्रा में जुटे लोगदरभंगा. सड़क हादसे में काल कलवित हुई शिखा पंसारी का अंतिम संस्कार रविवार को कर दिया गया. देहरादून से पुत्र के यहां पहुंचने के बाद घटना के दूसरे दिन संस्कार किया गया. सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदार रहने वाली शिखा की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शरीक हुए. अश्रुपूरित नेत्रों से लोगों ने विदाई दी. इसमें मिथिलांचल इंडस्ट्रीयल चेंबर ऑफ कॉमर्स के विनोद पंसारी, संतोष पंसारी, विनोद शर्मा, पूर्व मेयर अजय जालान, बद्री प्रसाद महनसरिया, प्रवीण बैरोलिया के अलावा दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे.सनद रहे कि 22 नवंबर की अहले सुबह प्रात: भ्रमण के क्रम में आयकर चौराहे के पास गैस सिलिंडर लदे ट्रक दुर्घटना में शिखा की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं पति प्रदीप पंसारी बुरी तरह जख्मी हो गये जिनका उपचार चल रहा है. प्रदीप के अनुसार उन्हें बचाने के चक्कर में वह कुचल गयी.

Next Article

Exit mobile version