दरभंगा से सीतामढ़ी चलेगी तीन सरकारी बस
दरभंगा . यात्रियों की संख्या में अपेक्षा से अधिक सहयोग से उत्साहित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम अब प्रतिदिन दरभंगा से सीतामढ़ी तक तीन बसों का परिचालन करेगा. परिवहन निगम के प्रमंडलीय प्रबंधक शरणनंद झा ने बताया कि दरभंगा से सीतामढ़ी प्रतिदिन दरभंगा जंकशन के निकट से सुबह 7.30, दोपहर 12.10 व शाम 4.30 बजे […]
दरभंगा . यात्रियों की संख्या में अपेक्षा से अधिक सहयोग से उत्साहित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम अब प्रतिदिन दरभंगा से सीतामढ़ी तक तीन बसों का परिचालन करेगा. परिवहन निगम के प्रमंडलीय प्रबंधक शरणनंद झा ने बताया कि दरभंगा से सीतामढ़ी प्रतिदिन दरभंगा जंकशन के निकट से सुबह 7.30, दोपहर 12.10 व शाम 4.30 बजे खुलकर दरभंगा आयेगी. सभी बसें कादिराबाद बस स्टैंड से कमतौल, बसैठा, पुपरी होते हुए सीतामढ़ी जायेगी.