जिला के कई शिक्षकों को मिला शिक्षा विभाग का आला पद
दरभंगा. लंबे संघर्ष के बाद शोध एवं अध्यापन संवर्ग के कई शिक्षक अब कई प्रखंडों के आरडीडीइ, जिलों के डीइओ एवं डीपीओ बनाये गये. शिक्षा विभाग के 23 नवंबर को जारी अधिसूचना के अनुसार जिला के कई शिक्षकों को शिक्षा विभाग का आला पद मिला है. इस जिला के शिक्षक लक्ष्मण झा को एससीइआरटी का […]
दरभंगा. लंबे संघर्ष के बाद शोध एवं अध्यापन संवर्ग के कई शिक्षक अब कई प्रखंडों के आरडीडीइ, जिलों के डीइओ एवं डीपीओ बनाये गये. शिक्षा विभाग के 23 नवंबर को जारी अधिसूचना के अनुसार जिला के कई शिक्षकों को शिक्षा विभाग का आला पद मिला है. इस जिला के शिक्षक लक्ष्मण झा को एससीइआरटी का संयुक्त निदेशक, उषा चौधरी को प्राथमिक शिक्षा का संयुक्त निदेशक तथा मंजूला तिवारी को जनशिक्षा का संयुक्त निदेशक बनाया गया है. वहीं दरभंगा के शिक्षक डॉ चंद्रप्रकाश झा पूर्णिया के आरडीडीइ तथा श्यामानंद चौधरी को मधुबनी का डीइओ बनाया गया है. इसके साथ ही जिले के कई शोध एवं अध्यापन संवर्ग के अशोक पोद्दार, महेश्वर साफी सहित कई को डीपीओ पद पर पदस्थापित किया गया है. कुछ माह पूर्व इन सबों को विभिन्न प्रमंडलों एवं जिलों के क्रमश: आरडीडीइ एवं डीइओ बनाकर विभिन्न प्रभागों का अनुश्रवण एवं निरीक्षण की जिम्मेवारी सौंपी थी. जिसपर आपत्ति होने के बाद विभाग ने वर्ष 2007 के वरीयता के अनुसार पदस्थापित किया है. विभाग ने पूरे प्रदेश में 17 उपनिदेशक स्तर, 62 डीइओ, 138 डीपीओ तथा 85 पीओ स्तर के अधिकारी को पदस्थापित किया है. हालांकि इस आदेश को चुनौती देने की बात की चर्चा है जिसका पटाक्षेप 25 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद होने की संभावना जतायी जा रही है.