चोरी की बाइक के साथ दो धराये
दरभंगा. लहेरियासराय थाना की पुलिस ने रविवार की रात गश्ती के दौरान दो किशोर को चोरी की बाइक के साथ धर दबोचा. जानकारी के अनुसार रविवार की रात लहेरियासराय थाना की पुलिस ने चोरी की एक पल्सर मोटरसाइकिल (बीआर 32इ-9906) के साथ दो किशोर को सर्वोदय स्कूल के समीप से गिरफ्तार कर लिया. दोनों युवक […]
दरभंगा. लहेरियासराय थाना की पुलिस ने रविवार की रात गश्ती के दौरान दो किशोर को चोरी की बाइक के साथ धर दबोचा. जानकारी के अनुसार रविवार की रात लहेरियासराय थाना की पुलिस ने चोरी की एक पल्सर मोटरसाइकिल (बीआर 32इ-9906) के साथ दो किशोर को सर्वोदय स्कूल के समीप से गिरफ्तार कर लिया. दोनों युवक लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहम खां मोहल्ला व साहसुपन मोहल्ला का रहनेवाला है. बता दें कि 22 नवंबर की रात थाना क्षेत्र के गंगासागर मोहल्ले से मनीगाछी थाना क्षेत्र के कटमा गांव निवासी सत्यनारायण सिंह के पुत्र राजेश कुमार सिंह की पल्सर मोटरसाइकिल (बीआर 32इ-9906) की चोरी हो गयी थी.