कैंपस … महिला दिवस के रूप में मना कौमी सप्ताह
दरभंगा. महारानी कल्याणी रमेश्वर लता संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित कौमी एकता सप्ताह के छठे दिन सोमवार को महिला दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ दिनेश्वर यादव ने की. एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ममता पांडेय के संयोजकत्व में वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ विमल नारायण ठाकुर, डॉ बैद्यनाथ […]
दरभंगा. महारानी कल्याणी रमेश्वर लता संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित कौमी एकता सप्ताह के छठे दिन सोमवार को महिला दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ दिनेश्वर यादव ने की. एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ममता पांडेय के संयोजकत्व में वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ विमल नारायण ठाकुर, डॉ बैद्यनाथ झा एवं डॉ वागीश कुमार मिश्र थे. प्रतियोगिता में बेबी खातून, शेख मरजीना मंगरी एवं नूतन कुमारी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर डॉ सुबोध कुमार ठाकुर, डॉ चंद्रनाथ झा, कैलाश राय आदि ने भी विचार व्यक्त किये.