वापस होगी 12 लाख की सतरंगी चादरें
दरभंगा. डीएमसीएच में 3600 सतरंगी चादरों की आपूर्ति की जांच में कई कमियां पायी गयी है. आपूर्तिकर्त्ता ने डीएमसीएच में 3600 सतरंगी चादरें की थी. जिसकी कीमत 12 लाख 5 हजार रुपये बतायी गयी है. आपूर्ति किये गये चादरों की जांच सोमवार को डीएमसीएच अधीक्षक ने की. जिसमें उन्होंने चादर की क्वालिटी घटिया पायी. इसकी […]
दरभंगा. डीएमसीएच में 3600 सतरंगी चादरों की आपूर्ति की जांच में कई कमियां पायी गयी है. आपूर्तिकर्त्ता ने डीएमसीएच में 3600 सतरंगी चादरें की थी. जिसकी कीमत 12 लाख 5 हजार रुपये बतायी गयी है. आपूर्ति किये गये चादरों की जांच सोमवार को डीएमसीएच अधीक्षक ने की.
जिसमें उन्होंने चादर की क्वालिटी घटिया पायी. इसकी लंबाई 1.10 मीटर की जगह 1.07 मीटर तथा चौड़ाई एक मीटर की जगह पौने मीटर की पायी गयी. उन्होंने सभी चादरों को वापस करने का आदेश दिया है. पूछने पर उपाधीक्षक डॉ बालेश्वर सागर ने बताया कि आपूर्तिकर्त्ता को चादर वापस ले जाने को कहा गया है.