जल्द आयेगी अहिल्या गौतम पर आधारित गीतों की सीडी

जाले : इस अहिल्या गौतम महोत्सव की विशेषता यह रही कि अगले वर्ष होने वाले महोत्सव को अहिल्या और गौतम को केन्द्र में रखकर मनाया जाएगा़ महोत्सव के मंच से हुए इस घोषणा के बाद इससे जुड़े लोगों ने अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है़ महोत्सव के तीन-तीन बार सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 10:02 PM

जाले : इस अहिल्या गौतम महोत्सव की विशेषता यह रही कि अगले वर्ष होने वाले महोत्सव को अहिल्या और गौतम को केन्द्र में रखकर मनाया जाएगा़ महोत्सव के मंच से हुए इस घोषणा के बाद इससे जुड़े लोगों ने अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है़ महोत्सव के तीन-तीन बार सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक रहे गायक उमाशंकर जायसवाल और एक अन्य चर्चित गायक अमर आनंद ने अहिल्या और गौतम पर आधारित भजन गीतों को अपना-अपना स्वर देकर मिथिलांचल और मिथिलांचल बाहुल्य क्षेत्र के बाजारों में उतारने की योजना बनायी है़ इसके लिए पत्रकार विजय कुमार ठाकुर रचित गीतों का संग्रह किया गया है़ महोत्सव के तीसरे दिन श्री ठाकुर रचित मुनि जन पुष्प बरसाओ मेरे घर राम पधारे हैं, मेरे श्री राम पधारे हैं गीत को गायक अमर आनंद ने अपना स्वर देकर महोत्सव में खूब तालियां बटोरी थी़ उन्होंने श्री ठाकुर से संपर्क कर उनसे भजन गीतों का संग्रह इकट्ठा किया़ श्री आनंद ने बताया कि जल्द ही भजन गीतों की सीडी बाजारों में उपलब्ध हो जाएगी़ वहीं उमाशंकर जायसवाल ने बताया कि श्री ठाकुर रचित भजन गीत संग्रह को अपने स्वर के साथ-साथ कई चर्चित गायकों का स्वर देकर अहिल्या और गौतम पर आधारित भजन गीतों को देश और दुनिया में पहुंचाकर मिथिला में अवस्थित पौराणिक महत्व के अहिल्या स्थान और महर्षि गौतम के आश्रम के बारे में बताया जाएगा एवं उनका प्रचार-प्रसार किया जाएगा़ उन्होंने भी इस योजना पर जल्द अमल करने की घोषणा की है़

Next Article

Exit mobile version