डीएलएड के शिक्षार्थी 140 विद्यालयों पर करेंगे शोध
दरभंगा. डायट कार्यालय में समन्वयकों एवं साधन सेवियों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण में कक्षा 1 एवं 2 के भाषा एवं गणित पर शिक्षार्थियों से शोधकार्य पर चर्चा हुई. विभिन्न प्रखंडों के 14 ओडीएल केंद्र पर दूरस्थ शिक्षा से डीएलएड के शिक्षार्थी सभी प्रखंडों के 140 विद्यालयों पर अपना शोध कार्य करेंगे. इसके लिए डायट ने […]
दरभंगा. डायट कार्यालय में समन्वयकों एवं साधन सेवियों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण में कक्षा 1 एवं 2 के भाषा एवं गणित पर शिक्षार्थियों से शोधकार्य पर चर्चा हुई. विभिन्न प्रखंडों के 14 ओडीएल केंद्र पर दूरस्थ शिक्षा से डीएलएड के शिक्षार्थी सभी प्रखंडों के 140 विद्यालयों पर अपना शोध कार्य करेंगे. इसके लिए डायट ने एक प्रश्नावली प्रपत्र तैयार किया है. इस टूल्स के माध्यम से शिक्षार्थी विद्यालयों में कक्षा 1 एवं 2 के भाषा एवं गणित के शिक्षकों से प्रश्न करेंगे. इस शोध में कक्षा के छात्र भी शामिल होंगे. इन शोध प्रपत्र के आधार पर इन कक्षा के दोनों विषयों पर शिक्षक व छात्र से समस्या जानेंगे. जिसका विश्लेषनात्मक अध्ययन किया जायेगा. डायट के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र झा एवं कार्यक्रम समन्वयक व्याख्याता डॉ शब्बीर हुसैन ने प्रखंडों के संबंधित समन्वयक एवं साधन सेवियों को विस्तृत कार्ययोजना की जानकारी दी. आगामी सप्ताह ओडीएल मोड के शिक्षार्थी विभिन्न स्कूलों में जाकर शोध कार्य को अवलोकन प्रपत्र में भरेंगे. इस आधार पर आगामी कार्य योजना बनेगी.