अतिक्रमण हटाने की गयी पुलिस पर मनीगाछी में पथराव

ओपी भवन के लिये दी गयी है 15 कट्ठा जमीनफोटो – 49परिचय – घटना का जायजा लेने पहुंचा पुलिस बलमनीगाछी, दरभंगा . थाना क्षेत्र के बाजितपुर में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया. पुलिस ने भी जमकर लाठियां भांजी. इसमें एक व्यक्ति के जख्मी होने की सूचना है. बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 8:02 PM

ओपी भवन के लिये दी गयी है 15 कट्ठा जमीनफोटो – 49परिचय – घटना का जायजा लेने पहुंचा पुलिस बलमनीगाछी, दरभंगा . थाना क्षेत्र के बाजितपुर में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया. पुलिस ने भी जमकर लाठियां भांजी. इसमें एक व्यक्ति के जख्मी होने की सूचना है. बाद में कुछ स्थानीय लोगों की पहल पर मामला शांत हुआ. इसके बाद पुलिस ने अतिक्रमण खाली करा लिया. मौके पर उपस्थित सीओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त स्थल पर पंद्रह कट्ठा सरकारी भूमि है. पूर्व में इस जमीन का कई लोगों को इसका परचा भी मिल गया था. बाद में जिलाधिकारी ने उसे रद्द कर दिया. इस जमीन को ओपी भवन निर्माण के लिये आवंटित किया गया है. सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण के बाद वहां कुछ स्थानीय लोगों ने एक ध्वजा गाड़ महावीर मंदिर का निर्माण करने लगे. आज पुलिस ने इसे हटा दिया है. वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस व प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया है. लोगों को कहना था कि रसूखदार लोगों ने अतिक्रमण कर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बना रखी है. उनपर कोई ध्यान नहीं देता. वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष नागेश्वर राय ने बताया कि हल्की फुल्की झड़प के बाद मामला शांत हो गया है. उक्त जमीन पर ओपी भवन निर्माण का कार्य चल रहा है. रही बात अतिक्रमण की तो इस बारे में सीओ साहब ही जानें.

Next Article

Exit mobile version