उगाही के आरोप में देवराम-अमैठी के मुखिया गिरफ्तार
/रफोटो – 50परिचय – गिरफ्तार मुखिया बेनीपुर, दरभंगा . इंदिरा आवास के नाम पर लाभुकों से उगाही के आरोप में प्रखंड के देवराम अमैठी पंचायत के मुखिया ग्यासुद्दीन को बहेड़ा पुलिस ने मंगलवार को बेनीपुर में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार गत 28 जुलाई 2012 को प्रखंड परिसर में लगे इंदिरा […]
/रफोटो – 50परिचय – गिरफ्तार मुखिया बेनीपुर, दरभंगा . इंदिरा आवास के नाम पर लाभुकों से उगाही के आरोप में प्रखंड के देवराम अमैठी पंचायत के मुखिया ग्यासुद्दीन को बहेड़ा पुलिस ने मंगलवार को बेनीपुर में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार गत 28 जुलाई 2012 को प्रखंड परिसर में लगे इंदिरा आवास पासबुक वितरण शिविर के दौरान पंचायत की चंद्रिका देवी, विमला देवी, सीता देवी, पंचू पंडित, डोंगली देवी, मकसूदन राय सहित दर्जनांे महादलित लाभुकों ने बीडीओ पुष्पा लाल झा को आवेदन देकर आरोप लगाया था कि मुखिया ने 5-5 हजार रुपये घूस लेकर उन्हें इंदिरा आवास नहीं दिया. इसको लेकर लाभुकों ने हंगामा भी किया था. स्थिति बिगड़ती देख तत्कालीन डीसीएलआर सह प्रभारी एसडीओ लालबाबू सिंह भी वहां पहुंचे और बीडीओ को मुखिया पर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया. इसी मामले में मंगलवार को बहेड़ा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में मुखिया पर 05-10-14 को आरोप गठित कर डीएसपी अंजनी कुमार ने गिरफ्तारी व कुर्की जब्ती का आदेश जारी किया था. एसएसपी मनु महाराज के आने के बाद बहेड़ा पुलिस हरकत में आयी और उसे गिरफ्तार कर लिया.