कैंपस… पीजी फोर्थ सेमेस्टर के परीक्षाफल में देरी
विलंब को लेकर एआइएसएफ ने दिया कुलपति को आवेदन दरभंगा. लनामिवि के पीजी चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षाफल में विलंब को लेकर एआइएसएफ ने कुलपति को आवेदन दिया है. आवेदन में अविलंब परीक्षाफल घोषित करने की मांग की गयी है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मृत्युंजय मृणाल ने बताया कि नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में दीक्षांत समारोह […]
विलंब को लेकर एआइएसएफ ने दिया कुलपति को आवेदन दरभंगा. लनामिवि के पीजी चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षाफल में विलंब को लेकर एआइएसएफ ने कुलपति को आवेदन दिया है. आवेदन में अविलंब परीक्षाफल घोषित करने की मांग की गयी है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मृत्युंजय मृणाल ने बताया कि नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में दीक्षांत समारोह की बात कर पाठ्यक्रम पुरा किये बिना चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा ले ली गयी.इधर बीपीएससी द्वारा सहायक प्राचार्य पद के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार पीजी पास भी परीक्षा में बैठने के योग्य हैं. लेकिन परीक्षाफल प्रकाशन में विलंब के कारण छात्र इससे वंचित रह गये. और ना ही दीक्षांत समारोह का आयोजन ही हो सका. श्री मृणाल ने कुलपति से अविलंब परीक्षाफल प्रकाशित करने एवं पीआरटी परीक्षा आयोजित करने की मांग की है.