पंजी संधारण में गड़बड़ी पर डीडीसी ने लगायी फटकार

बेनीपुर. डीडीसी विवेकानंद झा ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय इंदिरा आवास, बीआरजीएफ 13वीं एवं 12वीं वित्त एवं आपूर्ति योजनाओं की संचिकाओं की जांच कर बीडीओ प्रदीप कुमार झा को कई निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने आरटीपीएस कार्यालय का भी जांच की. जहां पंजी संधारण में गड़बड़ी देख उपस्थित कर्मी को जमकर फटकार लगाते हुए इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 10:02 PM

बेनीपुर. डीडीसी विवेकानंद झा ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय इंदिरा आवास, बीआरजीएफ 13वीं एवं 12वीं वित्त एवं आपूर्ति योजनाओं की संचिकाओं की जांच कर बीडीओ प्रदीप कुमार झा को कई निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने आरटीपीएस कार्यालय का भी जांच की. जहां पंजी संधारण में गड़बड़ी देख उपस्थित कर्मी को जमकर फटकार लगाते हुए इसमें सुधार लाने की हिदायत दी. अंचल कार्यालय के राजस्व वसूली सहित मनरेगा कार्यालयों के संचिकाओं को भी खंगाला तथा पीओ विनीत कुमार झा को कई दिशा निर्देश दिया. सीडीपीओ का योगदान बेनीपुर. प्रखंड के नये सीडीपीओ के रूप में ममता रानी ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. उन्हें प्रभारी सीडीपीओ सारिका कुमारी ने प्रभार सौंपा. ज्ञात हो कि वर्षों से उक्त पद रिक्त था जिसके कारण प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों की हालात बद से बदतर बनी है.

Next Article

Exit mobile version