फुस्टाव के उपाध्यक्ष ने दिया स्पष्टीकरण का जवाब

दरभंगा. फुस्टाव के उपाध्यक्ष एवं लनामिवि के राजनीति विज्ञान के शिक्षक डॉ अनिल कुमार झा ने स्पष्टीकरण का जवाब सोमवार को समर्पित कर दिया है. तीन पृष्ठों में समर्पित जवाब में डॉ झा ने चार बिंदुओं पर मांगे गये स्पष्टीकरण का विस्तार से जवाब दिया है. कुलपति-शिक्षक प्रकरण में डॉ झा के मीडिया को दिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 10:02 PM

दरभंगा. फुस्टाव के उपाध्यक्ष एवं लनामिवि के राजनीति विज्ञान के शिक्षक डॉ अनिल कुमार झा ने स्पष्टीकरण का जवाब सोमवार को समर्पित कर दिया है. तीन पृष्ठों में समर्पित जवाब में डॉ झा ने चार बिंदुओं पर मांगे गये स्पष्टीकरण का विस्तार से जवाब दिया है. कुलपति-शिक्षक प्रकरण में डॉ झा के मीडिया को दिये बयान पर उनसे जवाब-तलब किया गया था. इसमें उनसे पूछा गया था कि क्या घटना के समय वे वहां उपस्थित थे. डॉ ऋषिकेश झा के थेसिस जमा करने की स्वीकृति देने के बाद अंतरिम रिपोर्ट जमा करने में देर करना क्या सही था? क्या डॉ ऋषिकेश झा का यह व्यवहार छात्र एवं शैक्षणिक माहौल के अनुकूल है और क्या कुलपति से मिलकर उनका पक्ष जानने की कोशिश की? इन बिंदुओं पर मांगे गये स्पष्टीकरण का जवाब देते हुए डॉ अनिल कुमार झा ने बताया है कि घटना के समय तो वे उपस्थित नहीं थे. पर घटना की जानकारी होने पर जब वे संस्कृत विभाग गये तो डॉ ऋषिकेश झा को मानसिक अवसाद की स्थिति में पाया और विभाग के अन्य शिक्षकों ने घटना की पुष्टि की.

Next Article

Exit mobile version