बहादुरपुर. लहेरियासराय-बहेड़ी मुख्य सड़क पर बहादुरपुर-देकुली गांव के समीप दो अज्ञात बदमाशों के द्वारा दिन-दहाड़े एक मोबाइल दुकानदार को निशाना बनाकर छिनतई करने का मामला सामने आया है. बदमाश दुकानदार को नकली पिस्टल दिखाकर 20 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये. सूचना मिलने पर दल-बल के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मामले की छानबीन में जुट गयी. साथ ही टेक्निकल सेल की टीम भी मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए दुकान के अगल-बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. बताया जाता है कि लहेरियासराय-बहेड़ी मुख्य सड़क पर देकुली गांव स्थित ग्रामीण बैंक के बगल में मोबाइल दुकानदार व सीएससी सेन्टर पर बाइक से दो अज्ञात बदमाश चेहरा ढककर पहुंचे. कुछ देर बात करने के बाद दुकानदार के कनपटी पर पिस्तौल तानकर गले में रखे 20 हजार रुपए लेकर बहेड़ी की ओर फरार हो गये. इस दौरान अपराधी और दुकानदार में हाथापाई भी हुई. इसमें दुकानदार के हाथ में गंभीर चोट आयी है. सूत्रों की माने तो दोनों बदमाश लहेरियासराय की ओर से बाइक पर सवार होकर मोबाइल दुकान पहुंचे थे. दोनों की उम्र करीब 22 से 25 वर्ष के बीच की है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि टेक्निकल सेल व पुलिस दुकान के अगल-बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी है. फिलहाल मोबाइल दकानदार देकुली निवासी मोहन साह के पुत्र मंजीत साह के आवेदन पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कार्य प्रारभ कर दिया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है