शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों को मिलेगा अल्पाहार अवकाश के लिए 20 मिनट का टाइम

प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक के सरकारी विद्यालयों में 10 जून से 30 जून तक के लिए समय सारणी का निर्धारण किया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 11:49 PM

दरभंगा. प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक के सरकारी विद्यालयों में 10 जून से 30 जून तक के लिए समय सारणी का निर्धारण किया गया है, किंतु शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए अल्पाहार अवकाश (स्नेक्स ब्रेक) के लिए समय का निर्धारण नहीं किया गया है. इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा ने डीइओ को विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य के लिए निर्धारित अवधि में परिवर्तन किए बिना आवश्यकता अनुसार किसी एक घंटी के बाद स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए 20 मिनट का अल्पाहार अवकाश का निर्णय लेने को कहा है. बताते चलें कि वर्तमान में विद्यालयों में आठ जून तक शिक्षण कार्य स्थगित है. नौ जून को रविवारीय अवकाश के बाद 10 जून से शिक्षण कार्य सहित विद्यालय का संचालन किया जाएगा. प्रातः कालीन विद्यालय का संचालन 30 जून तक निर्धारित है. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक स्तर से गत छह जून को समय सारणी जारी की गयी है. समय सारणी के अनुसार प्रारंभिक विद्यालयों में बच्चों को मध्यान भोजन अवकाश सुबह 11.30 बजे से दिया जाएगा, किंतु प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय में टिफिन टाइम निर्धारित नहीं है. इसी परिपेक्ष्य में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने यह निर्दे दिया है. अब इसका निर्धारण जिला शिक्षा पदाधिकारी करेंगे. सुबह 6.30 विद्यालय का संचालन शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version