20 स्कूल नहीं दे रहा 36.60 लाख रुपये का उपयोगिता प्रमाण पत्र
उपस्कर मद में मिली राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने वाले सभी कोटि के 20 स्कूल प्रधान के वेतन पर रोक लगी है,
दरभंगा. उपस्कर मद में मिली राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने वाले सभी कोटि के 20 स्कूल प्रधान के वेतन पर रोक लगी है, बावजूद वे योजना एवं लेखा संभाग में उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं कर रहे हैं. योजना एवं लेखा संभाग का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में विद्यालय से मांग के अनुरूप प्रति सेट उपस्कर (बेंच -डेस्क) खरीद के लिए संबंधित विद्यालय के बैंक खाते में दो लाख से पांच लाख तक की राशि निर्गत की गई थी. संबंधित स्कूल प्रधान ने राशि निकासी भी कर ली. उपस्कर मद की राशि से उपस्कर की खरीद हुई भी या नहीं यह जवाब देने के लिए एचएम तैयार नही हैं. विभागीय जानकारी के अनुसार जिले के 20 सरकारी विद्यालयों में उपस्कर प्रति सेट 05 हजार रुपये की दर से खरीदने के लिए स्कूल प्रधान के बैंक खाता में 36 लाख 60 हजार रुपये निर्गत किया गया. इसमें 18 मध्य एवं 02 उच्च विद्यालय शामिल है. योजना एवं लेखा संभाग के डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर ने पत्र जारी कर स्कूल प्रधान से चार दिनों के भीतर यूसी जमा करने को कहा है. डीपीओ योजना एवं लेखा संभाग नवीन कुमार ठाकुर ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से संबंधित एचएम से पत्राचार किया गया है. बावजूद वे उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं कर रहे हैं. इस कारण महालेखाकार एवं शिक्षा विभाग के प्रदेश मुख्यालय से लगातार पत्र आ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है