लोकसभा चुनाव को लेकर 20 उम्मीदवार मैदान में उतरे

दरभंगा संसदीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन के अंतिम दिन तक मान्यता प्राप्त, गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल सहित कुल 20 प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 10:49 PM

दरभंगा. दरभंगा संसदीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन के अंतिम दिन तक मान्यता प्राप्त, गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल सहित कुल 20 प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. कल 26 अप्रैल को स्क्रूटनी होगा. 29 अप्रैल को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है. दरभंगा संसदीय क्षेत्र क्षेत्र में 13 मई को 1785 केंद्रों पर मतदान होगा. नामांकन पर्चा दाखिल करने के अंतिम दिन गुरुवार को पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. अंतिम दिन सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया के प्रत्याशी सुरेंद्र दयाल सुमन, बसपा से दुर्गानंद महावीर नायक, देश जनहित पार्टी से संजय पासवान एवं निर्दलीय आफताब आलम तथा मिथिलेश महतो ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर, राजद के ललित कुमार यादव, ओपन पीपुल्स पार्टी से सिया लखन यादव, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से अशोक कुमार दास, मिथिलांचल मुक्ति मोर्चा से सरोज कुमार चौधरी, जनतंत्र आवाज पार्टी से रजनीश कुमार, बाजिव अधिकार पार्टी से रंजीत कुमार राम, अखिल भारतीय पार्टी से किशोर कुमार दास, राष्ट्रीय समाज पक्ष से मनोज कुमार, प्राउटिस्ट सर्व समाज से योगेश रंजन, भारतीय जवान किसान पार्टी के मो. अबू जफर ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कलाम, त्रिवेणी पासवान, राकेश यादव, भगवान ठाकुर, देवनारायण गुप्ता ने पर्चा भरा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version