अगलगी में मवेशी की मौत

बहादुरपुर. डरहार पंचायत के अब्दुलापुर मुसहरी में मंगलवार की देर रात मवेशी के घर में आग लग गयी. इसमें जागेश्वर सदा के पुत्र सुंदर सदा की गाय झुलस गयी. वहीं गाय का बछड़ा आग लगने से मर गया. पंचायत के मुखिया रणवीर कुमार चौधरी ने इसकी सूचना सीओ को दी. सूचना मिलते ही सीओ गिन्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 8:02 PM

बहादुरपुर. डरहार पंचायत के अब्दुलापुर मुसहरी में मंगलवार की देर रात मवेशी के घर में आग लग गयी. इसमें जागेश्वर सदा के पुत्र सुंदर सदा की गाय झुलस गयी. वहीं गाय का बछड़ा आग लगने से मर गया. पंचायत के मुखिया रणवीर कुमार चौधरी ने इसकी सूचना सीओ को दी. सूचना मिलते ही सीओ गिन्नी लाल प्रसाद ने हलका कर्मचारी को स्थल निरीक्षण के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात मवेशी के घर में घूरा लगाया गया, अचानक घूरा के आगे ने पूरे घर को जलाकर राख कर दिया. इसमें लाखों की क्षति हुई है.

Next Article

Exit mobile version