अपहरण की बात को युवती ने नकारा
बेनीपुर. बहेड़ा थना के रघुनंदपुर बहेड़ा से अपहृत युवती ने बुुधवार को बहेड़ा थाना पर उपस्थित हो अपहरण की बात को झूठा साबित कर दिया. बहेड़ा पुलिस उसे स्थानीय व्यवहार न्यायालय में 164 का बयान दर्ज करवाया. पुलिस सूत्रों के अनुसार दर्ज बयान में मां द्वारा दर्ज अपहरण के मामले को झूठा करार देते हुए […]
बेनीपुर. बहेड़ा थना के रघुनंदपुर बहेड़ा से अपहृत युवती ने बुुधवार को बहेड़ा थाना पर उपस्थित हो अपहरण की बात को झूठा साबित कर दिया. बहेड़ा पुलिस उसे स्थानीय व्यवहार न्यायालय में 164 का बयान दर्ज करवाया. पुलिस सूत्रों के अनुसार दर्ज बयान में मां द्वारा दर्ज अपहरण के मामले को झूठा करार देते हुए कहा कि मैं अपनी इच्छानुसार मो शाहिद के साथ गयी थी और उन्हीं के साथ शादी करूंगी. सूत्रों के अनुसार युवती की मां ने बहेड़ा थाना में कांड दर्ज कराकर गांव के ही मो शाहिद, मो वकील एवं मो खलील पर अपने नाबालिग पुत्री के अपहरण का आरोप लगाया था.