वाणिज्यकर विभाग ने ट्रांसपोर्ट कंपनी पर मारा छापा

10-12 लाख का माल जब्तवाणिज्यकर विभाग ने छापेमारी कर जब्त किया 10 से 12 लाख का सामानफोटो : 23परिचय : छापेमारी के बाद बंद पड़ा प्रतिष्ठानदरभंगा . वाणिज्य कर आयुक्त के आदेश पर बुधवार को भगवान दास मुहल्ला स्थित ढिल्लन क्रेड कैरियर सर्विस संस्थान पर विभागीय टीम ने छापेमारी की. दिन के लगभग 12 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 8:02 PM

10-12 लाख का माल जब्तवाणिज्यकर विभाग ने छापेमारी कर जब्त किया 10 से 12 लाख का सामानफोटो : 23परिचय : छापेमारी के बाद बंद पड़ा प्रतिष्ठानदरभंगा . वाणिज्य कर आयुक्त के आदेश पर बुधवार को भगवान दास मुहल्ला स्थित ढिल्लन क्रेड कैरियर सर्विस संस्थान पर विभागीय टीम ने छापेमारी की. दिन के लगभग 12 बजे छापेमारी की गयी. वाणिज्य कर प्रमंडलीय संयुक्त आयुक्त अयोध्या पासवान ने बताया कि लगभग 10 से 12 लाख का माल जब्त किया गया है. इससे संबंधित कागजात संस्थान को प्रस्तुत करने को कहा गया है. इनके अनुसार विभाग की ओर से कर चोरी करने वाले व्यापारियों को चिह्नित किया जा रहा है. ऐसे व्यापारियों के यहां कभी छापेमारी की जा सकती है. ज्ञात हो कि श्री पासवान ने कुछ माह पूर्व ही दरभंगा में पद्भार संभाला था. पद्भार संभालने के बाद से ही विभाग सक्रिय नजर आ रहा है. पिछले दिनों कई दुकानों पर छापेमारी शुरू की गयी है. लगभग एक सप्ताह पूर्व आयुक्त केएन राय ने भी दरभंगा का दौरा कर विभाग का निरीक्षण करते हुए कई निर्देश दिये थे.

Next Article

Exit mobile version