बच्चों की प्रगति पर रखें ध्यान

एचएम की कार्यशाला दरभंगा. डायट में विद्यालय प्रधान के पांच दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन बुधवार को बच्चों के प्रगति पत्रक भरने तथा इसके संधारण सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई. प्रशिक्षणचर्या में विद्यालय अभिलेख के संधारण की विस्तृत जानकारी दी गयी. डायट के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र झा, व्याख्याता वसंत कुमार चौधरी, रणजीत कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 8:02 PM

एचएम की कार्यशाला दरभंगा. डायट में विद्यालय प्रधान के पांच दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन बुधवार को बच्चों के प्रगति पत्रक भरने तथा इसके संधारण सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई. प्रशिक्षणचर्या में विद्यालय अभिलेख के संधारण की विस्तृत जानकारी दी गयी. डायट के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र झा, व्याख्याता वसंत कुमार चौधरी, रणजीत कुमार, दीनबंधु कुमार, डॉ शब्बीर हुसैन ने प्रधानाध्यापकों को विद्यालय संचालन के कई गुर बताये. इनका कहना था कि अच्छे विद्यालय के लिए एचएम की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. जो विद्यालय प्रधान जितना सक्रिय होगा, उस विद्यालय का संचालन उतना ही अच्छा रहेगा. प्रतिभागी शिक्षकों ने भी कई विचारों को सदन में रखा, जिसपर चर्चाएं हुई.

Next Article

Exit mobile version