अनुबंध परिचारिका संघ का धरना जारी
दरभंगा . अनुबंध परिचारिका श्रेणी ‘ए’ का धरना छठे दिन बुधवार को भी जारी रहा. दोपहर में अनुबंध परिचारिका कुमारी मनु के पति के आकस्मिक निधन की खबर मिलने के बाद शोकसभा कर धरना को स्थगित कर दिया गया. संघ की अध्यक्ष रेणु कुमारी ने बताया कि गुरुवार से मांगे नहीं माने जाने तक धरना […]
दरभंगा . अनुबंध परिचारिका श्रेणी ‘ए’ का धरना छठे दिन बुधवार को भी जारी रहा. दोपहर में अनुबंध परिचारिका कुमारी मनु के पति के आकस्मिक निधन की खबर मिलने के बाद शोकसभा कर धरना को स्थगित कर दिया गया. संघ की अध्यक्ष रेणु कुमारी ने बताया कि गुरुवार से मांगे नहीं माने जाने तक धरना जारी रहेगा. इस दौरान शीला कुमारी, मीना, संजु, संगीता, नीलम मौजूद थी.