बैंक खातों के साथ भेजें किसानों की सूची

फोटो : 25परिचय : बैठक में मौजूद पैक्स अध्यक्षअलीनगर . नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्षों ने बुधवार को किसान भवन परिसर अलीनगर में व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहन झा की अध्यक्षता में एक बैठक की. इसमें किसान हितों के साथ-साथ कई मुद्दों पर निर्णय लिया गया. इसमें विभागीय नीति के अनुसार किसानों की सूची बैंक खाता नंबरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 10:02 PM

फोटो : 25परिचय : बैठक में मौजूद पैक्स अध्यक्षअलीनगर . नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्षों ने बुधवार को किसान भवन परिसर अलीनगर में व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहन झा की अध्यक्षता में एक बैठक की. इसमें किसान हितों के साथ-साथ कई मुद्दों पर निर्णय लिया गया. इसमें विभागीय नीति के अनुसार किसानों की सूची बैंक खाता नंबरों के साथ आगामी 29 नवंबर तक जिला सहकारिता अधिकारी दरभंगा के कार्यालय में जमा करने का निर्णय लिया गया. तब ही धान का क्रय किसानों से करके मिलों को भेजा जायेगा. उसके बाद ही सहकारिता बैंक सीधे किसानों के खातों में धान की कीमत राशि के रूप भेजेगा. जिन पैक्स अध्यक्षों के पास जनवितरण प्रणाली की दुकान का लाइसेंस नहीं है. उन्हें अनुमंडल पदाधिकारी के यहां तथा रासायनिक खाद के लाइसेंस के लिए जिला कृषि पदाधिकारी के यहां आवेदन देने का निर्णय लिया गया, ताकि ससमय खाद का उठाव कर किसानों को उपलब्ध कराया जा सके. बैठक में पैक्स अध्यक्ष शिवशंकर झा, ठाकुर प्रसाद यादव, रामप्रसाद यादव, अनिल झा, कुशेश्वर प्रसाद चौधरी, महमूद आलम, हुकुमदेव नारायण यादव व मिलन कुमार सुधाकर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version