मद्य निषेद्य दिवस पर विजेता छात्र पुरस्कृत

फोटो : 19परिचय : सफल छात्रों को पुरस्कार देते डीएम कुमार रविदरभंगा . मद्य निषेध दिवस पर आयोजित चित्रांकन एवं निबंध प्रतियोगिता में विजेता रहे छह प्रतिभागियों को डीएम कुमार रवि ने बुधवार को पुरस्कार दिया. ”नशा का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार” विषय पर आयोजित की गई निबंध प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिभागियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 10:02 PM

फोटो : 19परिचय : सफल छात्रों को पुरस्कार देते डीएम कुमार रविदरभंगा . मद्य निषेध दिवस पर आयोजित चित्रांकन एवं निबंध प्रतियोगिता में विजेता रहे छह प्रतिभागियों को डीएम कुमार रवि ने बुधवार को पुरस्कार दिया. ”नशा का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार” विषय पर आयोजित की गई निबंध प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें स्थानीय +2 एमएल एकेडमी के छात्र मुकेश कुमार यादव प्रथम, शांतिनायक उच्च विद्यालय बहेड़ी की चंदा कुमारी द्वितीय, तथा मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय के रॉविनसन कुमार को तृतीय स्थान हासिल हुआ था. इसके अलावा नशा का कारण विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में पूर्वांचल हाई स्कूल की प्रियंका कुमारी प्रथम रही. जबकि विद्यापति उच्च विद्यालय की मोना कुमारी द्वितीय स्थान पर तथा शांतिनायक उच्च विद्यालय की आरती कुमारी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. बुधवार को समाहरणालय के सभागार में इन सभी छात्र-छात्राओं को डीएम ने पुरस्कार अपने हाथों से दिये. उत्पाद अधीक्षक एमडी मिश्रा ने बताया कि प्रथम स्थान पाने वाले छात्र को 1000 रुपये मूल्य की पुस्तक, द्वितीय स्थान पाने वाले को 500 रुपये की तथा तीसरा स्थान पाने वाले छात्र को 250 रुपये की पुस्तकें प्रदान की गई. इस मौके पर उत्पाद अधीक्षक, संबंधित विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version