प्रमंडलीय आयुक्त ने ली तैयारी का जायजा
दरभंगा. मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के दरभंगा आगमन को लेकर चल रही तैयारी का जायजा प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद ने लिया. आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में आयुक्त श्री प्रसाद ने 30 नवंबर को प्रमंडलीय समीक्षा बैठक की बावत प्रगति प्रतिवेदन देखा. प्रतिवेदन की त्रुटियों को दुरुस्त करने का निर्देश उन्होंने संबंधित […]
दरभंगा. मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के दरभंगा आगमन को लेकर चल रही तैयारी का जायजा प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद ने लिया. आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में आयुक्त श्री प्रसाद ने 30 नवंबर को प्रमंडलीय समीक्षा बैठक की बावत प्रगति प्रतिवेदन देखा. प्रतिवेदन की त्रुटियों को दुरुस्त करने का निर्देश उन्होंने संबंधित वरीय पदाधिकारी को दिया. मालूम हो कि मुख्यमंत्री राजस्व, विधि व्यवस्था और विकास की प्रमंडल स्तर की समीक्षा बैठक में करेंगे. तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त श्री प्रसाद ने मुख्यमंत्री के आगमन, आवासन की बावत विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये.बैठक में डीआइजी अनवर हुसैन, समस्तीपुर, मधुबनी और दरभंगा के एसपी एवं डीएम के साथ अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.