अहिल्यान में लगेगा बंध्याकरण कैंप
कमतौल. एपीएचसी अहिल्यास्थान में 28 नवंबर व आठ दिसंबर को परिवार कल्याण बंध्याकरण कैंप लगाया जायेगा. गुरुवार को अस्पताल के भीतर और परिसर के चारांे ओर साफ-सफाई करायी गयी. डॉ गंगेश झा ने सभी संबंधित चिकित्सकों एवं कर्मियों को इसकी लिखित सूचना दी है. बजरंग मंदिर का होगा जीणार्ेद्घारकमतौल. कमतौल थाना के समीप बजरंग मंदिर […]
कमतौल. एपीएचसी अहिल्यास्थान में 28 नवंबर व आठ दिसंबर को परिवार कल्याण बंध्याकरण कैंप लगाया जायेगा. गुरुवार को अस्पताल के भीतर और परिसर के चारांे ओर साफ-सफाई करायी गयी. डॉ गंगेश झा ने सभी संबंधित चिकित्सकों एवं कर्मियों को इसकी लिखित सूचना दी है. बजरंग मंदिर का होगा जीणार्ेद्घारकमतौल. कमतौल थाना के समीप बजरंग मंदिर का नायर सिरे से जीणार्ेद्घार किया जायेगा़ इसके लिए ग्रामीणों ने कमेटी का गठन किया है़ इसमें अहियारी के डॉ कवीश्वर ठाकुर को मुख्य संरक्षक, कमतौल के कृष्णदेव ठाकुर को अध्यक्ष,अनंत लाल ठाकुर को उपाध्यक्ष तथा अजय ठाकुर को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है़ मंदिर परिसर में हुए ग्रामीणों की बैठक के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया़