बीस सूत्री की बैठक में नहीं पहुंचे वरीय अधिकारी
फोटो संख्या- 37परिचय-बैठक में मौजूद सदस्यबहेड़ी . अधिकारियों की अनुपस्थिति व पिछली बैठक में लिये गये निर्णय का अनुपालन नहीं होने पर शुक्रवार को बीस सूत्री की बैठक स्थगित कर दी गयी. ट्राइसेम भवन में होनेवाली इस बैठक में भाग लेने के लिए विधायक अमरनाथ गामी व विधान पार्षद मिश्रीलाल यादव पहुंच गये, लेकिन अधिकतर […]
फोटो संख्या- 37परिचय-बैठक में मौजूद सदस्यबहेड़ी . अधिकारियों की अनुपस्थिति व पिछली बैठक में लिये गये निर्णय का अनुपालन नहीं होने पर शुक्रवार को बीस सूत्री की बैठक स्थगित कर दी गयी. ट्राइसेम भवन में होनेवाली इस बैठक में भाग लेने के लिए विधायक अमरनाथ गामी व विधान पार्षद मिश्रीलाल यादव पहुंच गये, लेकिन अधिकतर विभागीय अधिकारियों की गैरहाजिरी से आक्रोशित सदस्यों के निवेदन पर अध्यक्ष कमलेश मंडल ने बैठक को स्थगित कर दिया.बैठक शुरू होते ही अध्यक्ष सहित सभी सदस्य सीओ राजा राम सिंह पर सवालों की बौछार कर दी. पिछली बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में स्टैंड के नाम पर अवैध उगाही बंद करने, चालू वित्तीय वर्ष में परवाना निर्गत करने सहित कई सवालों का जवाब सीओ से मांगा गया. आक्रोशित सदस्यों ने कहा कि अधिकतर अधिकारी अनुपस्थित हैं, जो आये हैं. वे किसी सवाल का जवाब नहीं दे रहे हैं. ऐसे में इस बैठक को स्थगित किया जाये. विधायक श्री गामी व पार्षद श्री यादव ने भी इस बैठक को मजाक करार दिया. उन्होंने कहा कि जब इस बैठक में लिए गये निर्णय का अनुपालन ही नहीं हो और अधिकारी इसको तवज्जो नहीं दे तो सरकार को इस समिति को भंग कर देना चाहिए. बैठक में बीडीओ मृत्युंजय कुमार, प्रमुख मुन्नी देवी, बीएएचओ डॉ सीमू, सीडीपीओ मीनाक्षी प्रभा व बीएओ उपस्थित थे. वहीं पीएचसी, मनरेगा, बिजली, नलकूप, पीएचइडी, पुलिस सहित तमाम महकमे के प्रतिनिधि अनुपस्थित थे. इनसे जवाब-तलब करने का निर्णय लिया गया. समिति के सदस्य के अलावा बैंक प्रबंधक मौजूद थे.