छात्राओं को एमए तक नि:शुल्क शिक्षा की घोषणा स्वागत योग्य : संघ

दरभंगा : सूबे के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने दो दिवसीय दौरे पर 29 नवंबर को दरभ्ंागा पहुंचेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सीधा बिरौल अनुमंडल के खोरागाछी में अपराहन 12.05 बजे पहुंचेंगे. वहां कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का उद्घाटन और प्लस टू ओंकार उच्च विद्यालय के मॉडल भवन का शिलान्यास करने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 10:02 PM

दरभंगा : सूबे के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने दो दिवसीय दौरे पर 29 नवंबर को दरभ्ंागा पहुंचेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सीधा बिरौल अनुमंडल के खोरागाछी में अपराहन 12.05 बजे पहुंचेंगे. वहां कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का उद्घाटन और प्लस टू ओंकार उच्च विद्यालय के मॉडल भवन का शिलान्यास करने के बाद वे करीब 2.30 बजे दरभ्ंागा मुख्यालय पहुंचेंगे. बतौर मुख्यमंत्री श्री मांझी पहली बार दरभंगा पहुंच रहे हैं.

शिक्षकों ने इसके लिए उन्हें साधुवाद देते हुए नियोजित शिक्षकों को वेतनमान एवं सम्मान देने की मांग की. बैठक में मनोज कुमार राय, ललन कुमार यादव, सतीश कुमार चौधरी, रंजीत यादव, मुस्तफिज अहमद, मनोज कुमार, संजीव झा आदि ने विचार रखे. माले की जनाधिकार रैली आज दरभंगा.

भाकपा (माले) की जिला कमेटी के तत्वावधान में कर्पूरी चौक मैदान से जनाधिकार रैली का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी देते हए माले नेता वैद्यनाथ यादव ने कहा कि लुट-झुठ व उत्पाद-उन्माद की राजनीति के खिलाफ आयोजित रैली माले के पूर्व महासचिव जौहर एवं डॉ निर्मल सिंह के शहादत दिवस के मौके पर आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि रैली का पूर्व स्थान पोलो मैदान निर्धारित था, जिसे मुख्यमंत्री आगमन की वजह से कर्पूरी चौक मैदान किया गया है.

Next Article

Exit mobile version