15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्येक पंचायत में बनायें एक बूथ दस यूथ : राजू

समारोहपूर्वक मना लोजपा का स्थापना दिवसफोटो : 25परिचय : जुलूस निकालते लोजपा कार्यकर्त्तादरभंगा. लोकजनशक्ति पार्टी की जिला शाखा की ओर से शुक्रवार को जिला परिषद् के डाक बंगला में 15वीं स्थापना दिवस समारोह जिलाध्यक्ष व गगन कुमार झा की अध्यक्षता में मनाया गया. सामारोह का उद्घाटन करते हए जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव राजू तिवारी […]

समारोहपूर्वक मना लोजपा का स्थापना दिवसफोटो : 25परिचय : जुलूस निकालते लोजपा कार्यकर्त्तादरभंगा. लोकजनशक्ति पार्टी की जिला शाखा की ओर से शुक्रवार को जिला परिषद् के डाक बंगला में 15वीं स्थापना दिवस समारोह जिलाध्यक्ष व गगन कुमार झा की अध्यक्षता में मनाया गया. सामारोह का उद्घाटन करते हए जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव राजू तिवारी ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में एक बूथ दस यूथ की जरूरत है. अध्यक्षीय भाषण में गगन कुमार झा ने कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में युवाओं की भागीदारी रही, उसी तरह आनेवाले विधानसभा चुनाव में भी युवाओं की भागीदारी रहेगी. पार्टी में युवाओं को जोड़कर संगठन को मजबूत किया जायेगा. इस अवसर पर सुनीति रंजन दास, डॉ अजित झा, देवेन्द्र झा, प्रभाकर ठाकुर आदि उपस्थित थे. इधर, स्थापना दिवस के अवसर पर अकलियत सेल के जिलाध्यक्ष गुलरेज अहमद के नेतृत्व में मोटरसाईिकल जुलूस निकाली गयी. नाका नं 5 से किलाघाट होते हुए जुलूस लहेरियासराय स्थित समारोह स्थल तक पहुंची. जुलूस के दौरान जिला सचिव मो चांद, जितेन्द्र कुमार, नसरूल हक, गणेश सहनी, हैदरअली, भरत प्रसाद आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें