profilePicture

महानगर जदयू ने गठित की कमेटी

जम्बोजेट है कमेटी दरभंगा. जनता दलयू महानगर के अध्यक्ष मदन प्रसाद राय ने शुक्रवार को अपनी कमेटी गठित कर दी. कमेटी में 13 उपाध्यक्ष, 13 महासचिव, 15 सचिव, 23 विशेष आमंत्रित सदस्य तथा 12 को जिला कार्यकारिणी सदस्य में शामिल किया है. कमेटी में उपाध्यक्ष में अनिल बिहारी, बदरे आलम, पप्पू साह, राजेंद्र राम, चंद्रमोहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 10:02 PM

जम्बोजेट है कमेटी दरभंगा. जनता दलयू महानगर के अध्यक्ष मदन प्रसाद राय ने शुक्रवार को अपनी कमेटी गठित कर दी. कमेटी में 13 उपाध्यक्ष, 13 महासचिव, 15 सचिव, 23 विशेष आमंत्रित सदस्य तथा 12 को जिला कार्यकारिणी सदस्य में शामिल किया है. कमेटी में उपाध्यक्ष में अनिल बिहारी, बदरे आलम, पप्पू साह, राजेंद्र राम, चंद्रमोहन चौधरी, रविंद्र शर्मा राजू प्रमुख हैं. इसी तरह मनोज कुमार साह को महासचिव बनाया गया है. इसके अलावा ठाकुर ईश्वर प्रसाद, विजय राम, इकबाल राइन, राधारमण झा सहित 13 महासचिव, सचिव में सुनील ठाकुर, उर्मिला देवी, भोला कुमार राम, नंदू कुमार राय, रीना सिंह, मनोज राय सहित 15 लोग हैं. नगर अध्यक्ष ने बताया कि पहली बार कमेटी में खेल प्रकोष्ठ, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, वृक्षारोपण एवं वागवानी प्रकोष्ठ, कार्यक्रम आयोजन प्रभारी एवं अनुशासन प्रकोष्ठ का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि विशेष आमंत्रित सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष भी पार्टी कार्यकारिणी के सदस्य होंगे.

Next Article

Exit mobile version