किरण साहित्य सम्मान अशोक को
तारडीह. मैथिली के प्रसिद्ध कवि, लेखक, कथाकार, नाटककार एवं मैथिली के प्रसिद्ध विद्वान स्व डॉ कांचीनाथ झा किरण के नाम पर पिछले सालों से दिये जाने वाले किरण साहित्य सम्मान इस वर्ष मैथिली के कथाकार एवं समालोचक अशोक को वर्ष 2014-15 के लिये दिया जायेगा. किरण-मेमोरियल एवं एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी झारखंड हजारीबाग द्वारा यह […]
तारडीह. मैथिली के प्रसिद्ध कवि, लेखक, कथाकार, नाटककार एवं मैथिली के प्रसिद्ध विद्वान स्व डॉ कांचीनाथ झा किरण के नाम पर पिछले सालों से दिये जाने वाले किरण साहित्य सम्मान इस वर्ष मैथिली के कथाकार एवं समालोचक अशोक को वर्ष 2014-15 के लिये दिया जायेगा.
किरण-मेमोरियल एवं एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी झारखंड हजारीबाग द्वारा यह सम्मान दिया जाता है. संस्थान के कार्यालय सचिव केदारनाथ झा ने बताया कि उक्त सोसाइटी द्वारा यह सम्मान 9 अप्रैल 2015 को किरण स्मृति समारेाह के अवसर पर दिया जायेगा.